जीवन बीमा करवाएँ
जीवन की प्रत्येक बड़ी घटना के बाद अपनी जीवन बीमा व्यवस्थाओं की समीक्षा करना अच्छा विचार है.
आपकी मृत्यु की स्थिति में अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जीवन बीमा में अपने दीर्घावधि लक्ष्यों को शामिल करना सुनिश्चित करें. आपके जीवन और परिस्थितियों में बदलाव के साथ-साथ शायद आपके जीवन बीमा की ज़रूरतें भी बदलेंगी. उदाहरण के लिए यदि आप अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हुए उनके भविष्य के लिए बचत कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको सर्वाधिक कवरेज या बीमा-सुरक्षा की ज़रूरत हो सकती है. जब आपके बच्चे बड़े हों और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो जाएँ या आप सेवानिवृत्त हो जाएँ, तब आपको शायद इतनी जीवन बीमा की ज़रूरत न हो, इसलिए आप अपना कवरेज या बीमा-सुरक्षा स्तर कम करने का विकल्प चुन सकते हैं.
आपको क्या जानना चाहिए?
आपकी मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा से आपके प्रियजनों पर आर्थिक बोझ कम करने में मदद मिल सकती है.
अपनी वार्षिक आय को 5 से 10 गुणा करके आकलन करें कि आपको कितने जीवन बीमा की ज़रूरत हो सकती है.
अपने परिवार को संरक्षण प्रदान करना महत्वपूर्ण है और इससे आपको मन की शांति मिल सकती है.
976638.1.0